ईरान और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सीधी चेतावनी दी है। रविवार को ट्रंप ने एक बयान में कहा कि हाल ही में ईरान पर हुए रात के हमले में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी।
हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि अगर ईरान ने अमेरिका या उसके किसी हित पर हमला करने की कोशिश की, तो अमेरिकी सेना पूरी ताकत के साथ जवाब देगी। ट्रंप ने कहा, “हम वह ताकत दिखाएंगे जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी होगी।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब ईरान और इजरायल के बीच लगातार टकराव बढ़ रहा है, और क्षेत्र में युद्ध जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। ट्रंप के इस तीखे बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता और तनाव को और बढ़ा दिया है।