Search
Close this search box.

अगर अब ड्रोन से बनाया गंगा का वीडियो तो खैर नहीं, खानी पड़ेगी जेल की हवा

हरिद्वार: हरिद्वार में हर की पैड़ी और कई संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन उड़ाकर कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बिना परमिशन ड्रोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पेज चलाने वाले लोग अपनी फॉलोइंग बढ़ाकर खूब चांदी काट रहे हैं. जबकि इससे संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. अवैध रूप से ड्रोन उड़ाने वालों पर पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.ड्रोन को उड़ाने और वीडियो शूट करने के लिए गाइडलाइन बनाई गई है. लेकिन धड़ल्ले से इनका उल्लंघन किया जा रहा है. बता दें कि बिना प्रशासन की परमिशन के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता.

हरिद्वार एक धर्मनगरी है. यहां साल भर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहते हैं. इसलिए हरिद्वार में आम शहरों के मुकाबले ज्यादा भीड़-भाड़ रहती है. हरिद्वार के रेलवे स्टेशन और हर की पैड़ी को बम से उड़ने की धमकी भरे कई पत्र मिल चुके हैं. जिसके चलते हरिद्वार में कई क्षेत्र सुरक्षा के लिहाज़ से संवेदनशील बन जाते हैं. यहां हर की पैड़ी पर 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. वहीं एटीएस भी इस क्षेत्र की निगरानी करती है. बड़े स्नान पर्वों पर हर की पैड़ी और आसपास के क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया जाता है. ऐसे में यहां अनाधिकृत रूप से ड्रोन उड़कर वीडियो शूट करना खतरनाक हो सकता है.

ये है ड्रोन को लेकर गाइडलाइंस
ड्रोन उड़ाने को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से बाकायदा गाइडलाइन जारी की गई है. ड्रोन के मालिक को डीजीसीए के पोर्टल पर ड्रोन और ऑपरेटर का रजिस्ट्रेशन करना होता है. वहीं किसी भी स्थान पर ड्रोन उड़ाने से 24 घंटे पहले थाने या स्थानीय प्रशासन से इसकी अनुमति लेनी होती है. रात में ड्रोन उड़ाने के लिए डीजीसीए से परमिशन लेना अनिवार्य है. इन सब नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माने और सजा का प्रावधान है. हालांकि हरिद्वार में पुलिस और प्रशासन की अनदेखी के चलते ड्रोन गाइडलाइंस की लगातार धज्जियां उड़ रही हैं. इस बाबत हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से पूछे जाने पर उनका कहना है कि अगर बिना परमिशन संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाया जा रहा है तो नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

क्यों उड़ा रहे ड्रोन?
हरिद्वार एक धर्मनगरी है. यहां हर की पैड़ी के अलावा कई सुंदर गंगा घाट है. गंगा की धारा के आसपास कई मनमोहक दृश्य ड्रोन से दिखाई देते हैं. इसलिए कुछ लोग जो शादी पार्टी या अन्य इवेंट में वीडियोग्राफी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं, वो यहां ड्रोन से वीडियो रिकॉर्ड करते हैं. उनके अलावा कुछ लोग फेसबुक-इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर पेज बनाकर हरिद्वार के सुंदर दृश्यों का ड्रोन से शूट कर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. ऐसा करके ड्रोन ऑपरेटर नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाकर अपने सोशल मीडिया पेज की खूब फॉलोइंग बढ़ा रहे हैं.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts