राजगढ़ उपखंड क्षेत्र में अवैध खनन का सिलसिला जारी जिम्मेदार प्रशासन और अधिकारी मौन।

राजगढ़ थाना क्षेत्र के मूनपुर गांव में बालाजी मंदिर के समीप पहाड़ियों से खुलेआम पत्थरों का अवैध खनन किया जा रहा है। सुबह होते ही पत्थर निकालने का कार्य शुरू हो जाता है, जिससे पहाड़ी लगातार छलनी होती जा रही है। हैरानी की बात यह है कि यह अवैध गतिविधि लंबे समय से जारी है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इधर माचाड़ी तिराहे व रैणी के भूडा तिराहे से अवैध खनन की बजरी व पत्थरों से भरे ट्रेक्टर बड़ी संख्या में गुजरते हैं लेकिन वन विभाग व पुलिस की नजर में नही आते। हाल ही में राजगढ़ के समीप बारां का बास क्षेत्र में अवैध खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली देखी गई थी। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर खनन माफियाओं ने एक मकान का डंडा तोड़ दिया, वहीं तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से तीन बकरियों की कुचलकर मौत हो गई। इस गंभीर घटना के बाद भी सख्त कदम नहीं उठाए गए। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, जबकि ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एक ओर राज्य सरकार अवैध खनन पर सख्ती के दावे कर रही है, वहीं जमीनी हकीकत इसके विपरीत नजर आ रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब कार्रवाई करता है और अवैध खनन पर लगाम कब लगाई जाती है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts