नियमो को ताख पर रखकर मौरम खदान- मरका खंड संख्या 4 में हो रहा अवैध खनन

बाँदा। जनपद में बिछी अवैध खनन की शतरंज की बिसात में अदना सा मोहरा बनकर लोकेशनबाजी करने वाला कथित लोकेटर आज मर्का खण्ड चार के अवैध खनन का सुपर हीरो बन गया है।
बबेरू तहसील क्षेत्र में स्थित मौरम खदान मरका खंड संख्या 4 में एनजीटी के नियमों का खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है। खनन क्षेत्रफल में किसी भी तरह के भारी मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित है। इसके बावजूद सूत्र बताते हैं कि मरका खंड संख्या 4 की बालू खदान पर रात दिन माफियाओं के द्वारा पोकलैंड मशीनों से खनन किया जा रहा है। खदान संचालक के द्वारा एनजीटी व अनुज्ञा पत्र की शर्तों की अनदेखी लगातार धड़ल्ले से की जा रही है।मरका खंड संख्या चार के संचालक के द्वारा धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनो व मनचाहा अवैध खनन करके लाभ अर्जित किया जा रहा है। खदान संचालक लोकेटरों की मदद से सरकारी राजस्व को चपत लगाने के साथ ही नदी का सीना चीरकर बालू खनन का कार्य जारी है। मरका खदान में ओवर लोड वाहनों को निकालने के लिए एक दर्जन से ज्यादा लोकेटरो का गैंग लगाया गया है, जिससे कि ओवरलोड वाहनो को खदान से जिले की बाहरी सीमा तक सुरक्षित निकाला जा सके। लगातार अवैध खनन को लेकर जिला अधिकारी बांदा जे. रिभा के द्वारा बालू खदानों पर कार्यवाही की जा रही है, लेकिन अब तक मरका खदान खंड संख्या 4 पर किसी भी तरह की कार्यवाही व जांच खनिज विभाग द्वारा न करना अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अवैध खनन को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं तो वहीं खदान मरका खंड संख्या 4 के संचालक के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन खनन माफिया के द्वारा किया जा रहा है। आखिर किसके दबाव और रौब के चलते मर्का खण्ड चार में कार्यवाही नहीं हो रही है यह सबसे बड़ा यक्षप्रश्न बना हुआ है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts