नौचंदी ,मेरठ से सहारनपुर होते हुए प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 13 दिनों तक परिवर्तित रूट से चलेगी। यह ट्रेन अब कानपुर के रास्ते अपनी यात्रा पूरी करेगी।नौचंदी एक्सप्रेस पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों को लखनऊ और प्रयागराज से जोड़ती है। इसका नियमित मार्ग मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और हरदोई होते हुए लखनऊ तक जाता है। अब 23 जुलाई से चार अगस्त तक, यह ट्रेन बुलंदशहर, इटावा और कानपुर होकर लखनऊ जाएगी।इस बदलाव के कारण, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी ट्रेन भी 23 जुलाई से चार अगस्त तक कानपुर सेंट्रल, खुर्जा, और हापुड़ होते हुए चलेगी।इस परिवर्तित मार्ग के बारे में यात्रियों को समय पर सूचित किया गया है ताकि वे अपनी यात्रा की योजना बना सकें।
राज्यरानी का रूट परिवर्तित
आरंभ में पहले उत्तर रेलवे ने नौचंदी एक्सप्रेस को 14 दिनों के लिए और राज्यरानी को एक से छह अगस्त तक निरस्त कर दिया था। दैनिक जागरण ने इससे यात्रियों को होने वाली परेशानी को प्रमुखता से उजागर करते हुए अभियान चलाया था। जिस पर पहल करते हुए राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर यात्री हितों का हवाला देते इसे सुचारू करने की मांग की थी।