“अलबेला फागण” में मची रंगों की धूम, गीत-संगीत और फूलों की होली का समा

भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा न्यू दावत पार्टी हॉल में होली का रंगारंग कार्यक्रम “अलबेला फागण” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और “वंदे मातरम” के साथ हुआ। शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा ने सभी को होली की बधाई दी और दो पंक्तियाँ समर्पित की—

सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्वादिष्ट चटपटी चाट का आनंद लिया। सचिव नवनीत गुप्ता और नीरज सिंघल ने सभी को गुलाल का टीका लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में रुड़की से आईं गायिका प्रिया जी और रेशू गुप्ता ने होली के गीतों से समां बांधा, वहीं राधा-कृष्ण की झांकी ने ब्रज की होली का एहसास कराया।

कवि मनोज शर्मा की भावनात्मक कविता और डॉ. रितु की होली पर लिखी रचना ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वंदना जी ने रोचक प्रश्नोत्तरी आयोजित की, जबकि डॉ. अंजली गर्ग ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।

डॉ. बीके आत्रे, डॉ. राहुल कुशवाहा, अरुण मित्तल ने कपल डांस कर समां बांधा, और सभी ने फूलों की होली खेलते हुए जमकर नृत्य किया। हास्य चुटकुलों के बीच माहौल हंसी-ठिठोली से भर गया।

कार्यक्रम के अंत में शाखा की ओर से वार्षिक उपहार वितरित किए गए। अध्यक्ष संजय मिश्रा और संरक्षक हर्षवर्धन जैन ने होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का शानदार समापन हुआ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts