बांदा में सेवर्स ऑफ लाइफ ने दो मरीजों को दिया जीवनदान, रक्तदान से बची जानें

बांदा। सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था की सक्रियता से दो गंभीर मरीजों को रक्तदान कर जीवनदान मिला। पहला मामला 16 माह की बच्ची रोशनी का था, जिसका गर्भपात होना था और रक्त की कमी के कारण स्थिति गंभीर हो गई थी। थाना बबेरू के सब-इंस्पेक्टर काजल सिंह ने ब्लड डोनर ग्रुप के अध्यक्ष सलमान खान को सूचित किया। तत्परता से दिव्यांशु मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और बच्ची के लिए रक्तदान किया।

दूसरा मामला 75 वर्षीय सिकंदर का था, जो एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनकी बेटी सहाना ने बताया कि परिवार में रक्तदान के लिए कोई नहीं था। जब ग्रुप में डिमांड डाली गई, तो संस्था के कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्ष हाजी जीशान उल हक ने रक्तदान के लिए आगे बढ़कर अस्पताल पहुंचकर सिकंदर को रक्तदान किया।इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सलमान खान व मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना भी मौजूद रहे। संस्था सभी रक्तदाताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है और मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती है। रक्तदान से जीवन बचाना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है, जिसे वे निरंतर सफलतापूर्वक निभा रहे हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts