गाजियाबाद , जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया नगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार थार गाड़ी के चालक ने सड़क पर जा रही एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती कई फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ नजर आती है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद की, जबकि युवती खुद ही अस्पताल जाकर उपचार कराती रही। उपचार के बाद वह अपने घर लौट आई।
VIDEO: THAR ड्राइवर ने महिला को मारी टक्कर, कई फीट ऊपर हवा में उछली और कार्रवाई के नाम पर साधी चुप्पी#THARAccident #GhaziabadAccident pic.twitter.com/0bwEOSBdMb
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) September 18, 2025
पुलिस के अनुसार, घटना का वीडियो सामने आने के बाद जब टीम युवती के घर पहुंची तो उसने कार्रवाई कराने से साफ इंकार कर दिया। यहां तक कि पीड़िता ने पुलिस से मिलने तक से मना कर दिया और घर का दरवाजा भी नहीं खोला। इस कारण फिलहाल कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि युवती फिलहाल कार्रवाई नहीं चाहती, लेकिन हादसे में घायल हुई है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, मगर गाड़ी का नंबर अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है।
गौरतलब है कि थार जैसी बड़ी और तेज रफ्तार गाड़ियों से होने वाले हादसे लगातार चिंता का कारण बने हुए हैं। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग के मुद्दे को उजागर किया है। फिलहाल पुलिस वाहन चालक की पहचान में जुटी है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

















