थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद नगर में दबंगों द्वारा करोड़ों की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित आकिल पुत्र बसीर ने आरोप लगाया कि गंगोह रोड पर स्थित कीमती जमीन पर गुड्डू, शराफत खां, तोहिद खां और करीम बेग जैसे स्थानीय दबंगों ने साठगांठ कर कब्जा कर लिया है और वहां निर्माण भी कर डाला है। आकिल का कहना है कि जब भी वह इसकी शिकायत करता है, तो दबंग सफेदपोश नेताओं और कुछ अधिकारियों से मिलीभगत कर कार्रवाई रुकवा देते हैं। पीड़ित का आरोप है कि दबंग कब्जाधारी कब्जाई गई जमीन को लाखों रुपये में बेचते हैं और विरोध करने पर उसे झूठे मुकदमों में फंसाने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है। आकिल ने बताया कि दबंगों की दहशत के कारण उसके दो भाई मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं। पीड़ित ने मांग की है कि उच्चाधिकारी तत्काल हस्तक्षेप कर सरकारी जमीन को मुक्त कराएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। आकिल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे मिलकर न्याय की गुहार लगाएगा।
