जसपुरा में खेत में आग लगने से किसानों की पूरी फसल जलकर राख, फायर ब्रिगेड की लापरवाही से हुआ भारी नुकसान

जसपुरा/बांदा के नरजिता गांव में को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें किसानों की कड़ी मेहनत राख हो गई। खेत में रखी कटी हुई गेहूं की फसल अचानक आग की चपेट में आ गई। आग लगने का कारण खेत के ऊपर से गुज़र रहे बिजली के तारों में सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जैसे ही चिंगारी गिरी, सूखी फसल धू-धू कर जलने लगी। रामराज कुशवाहा और रामसेवक कुशवाहा की पूरी फसल पल भर में जलकर राख हो गई। जब ग्रामीणों ने खेत से धुआं उठते देखा, तो शोर मचाया और पास के ट्यूबवेल से आग पर काबू पाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी दमकल वाहन नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड से संपर्क किया, तो उनका कहना था कि एक घंटा लगेगा, तब तक आग बुझाइए। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक सारी फसल जल चुकी थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से जसपुरा में फायर स्टेशन की स्थापना की मांग की और बिजली विभाग से तारों की खराब स्थिति सुधारने की अपील की।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts