दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले छह दिनों तक झमाझम बारिश, मानसून को लेकर आईएमडी की खुशखबरी

देश के बड़े हिस्से में मौसम ने करवट ले ली है और आने वाले दिनों में राहत भरी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले छह दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसकी प्रमुख वजह उत्तर में हिमालय की तराई में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से आने वाली नमी युक्त हवाएं हैं, जो एक साथ मिलकर देश के कई हिस्सों में मौसम को प्रभावित कर रही हैं। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि यह स्थिति मानसून के लिए भी शुभ संकेत है और समय से पहले मानसून की शुरुआत हो सकती है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं तेज हवाएं और गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है। किसानों और आम लोगों के लिए यह बारिश राहत लेकर आएगी, खासकर बढ़ती ग

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts