Search
Close this search box.

मथुरा में दिनदहाड़े दुकानदार से लूट, बाइक से आया बदमाश

मथुरा में बदमाशों को अब किसी का खौफ नहीं रहा है। जिले के महावन कस्बे में मंगलवार सुबह ऐसी ही दुस्साहसिक वारदात हुई। बाइक से आए बदमाश ने दुकान के अंदर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।दुकानदार के गले से सोने की चेन तोड़ी और तेजी से वहां से फरार हो गया। शोर सुनकर जब तक लोग आए, बदमाश तब तक बहुत दूर जा चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

महावन कस्बे में भगवान दास की जनरल स्टोरी की दुकान है। मंगलवार सुबह वे दुकान पर बैठे हुए थे। उसी समय बाइक से एक बदमाश वहां आया। वो दुकान के अंदर घुसा और भगवान दाक के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। वे कुछ समझकर शोर मचा पाते, तब तक बदमाश ने तत्परता दिखाई और बाइक लेकर वहां से भाग निकला।

शोर सुनकर आसपास के दुकानदारों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई। सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें बदमाश दिखाई दे रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts