मुज़फ्फरनगर में लक्ष्य सामाजिक संस्था ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

मुज़फ्फरनगर के शमा रेडियोज़ वाली गली स्थित लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय पर को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का आयोजन संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट द्वारा किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं और समाजसेवियों ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में कोषाध्यक्ष अमीर अहमद अंसारी ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। यह हमला पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था।

सभा में उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रागिब आलम, मो नवाज़ एड०, इकराम कुरैशी तेवड़ा, महबूब आलम एड०, काशिफ मुशीर एड०, सैय्यद अली शाह ज़ैदी एड० सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts