राजगढ़ में सांसद भूपेन्द्र यादव ने चलाया ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’ अभियान, ग्रामीणों से लिया फीडबैक

राजगढ़ (अलवर) में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री और अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने ग्राम बिणजारी के स्कूल में पाटन, छिलोडी, बिलेटा व राजपुर छोटा के ग्रामीणों से संवाद कर ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’ के तहत जनसुनवाई की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं जैसे पीएम सूर्यघर, टीबी मुक्त गांव, डिजिटल लाइब्रेरी, सांसद खेल उत्सव आदि की जानकारी दी और जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। लाभार्थियों को इंडक्शन कूकर व दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर भेंट की गई। पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक गांव को 11 पौधे वितरित कर नर्सरी विकास की प्रेरणा दी गई। अभिनंदन में फूलमालाओं के स्थान पर पुस्तकें लेकर स्कूल को भेंट दीं। टीबी मुक्त गांव अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को संकल्प दिलाया गया। यादव ने ग्रामीणों से योजनाओं के फीडबैक भी लिए और उन्हें जागरूक होकर खुद तथा दूसरों को योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts