सहारनपुर के कृष्णा नगर (जैन बाग के पीछे) क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बिना नंबर प्लेट की बुलेट पर सवार छह युवकों द्वारा तेज रफ्तार में वाहन चलाने और पटाखे फोड़ने जैसी हरकतों से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। आरोप है कि ये युवक कोचिंग सेंटरों में आने वाली छात्राओं के आसपास मंडराते और बुलेट की तेज आवाज़ से आतंक का माहौल बनाते थे। शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को कॉलोनीवासियों ने दो युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इनमें से एक युवक की बुलेट को पुलिस ने जब्त कर लिया, जबकि दूसरा युवक खुद को छुड़ाने के लिए हाथापाई करने लगा, जिससे तनाव बढ़ गया। समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लेते हुए दूसरे युवक को भी हिरासत में ले लिया। जांच में पाया गया कि एक युवक के पास वैध कागजात नहीं थे और दूसरे के वाहन पर नंबर प्लेट आंशिक रूप से लगी थी। स्थानीय लोगों ने एसएसपी से मांग की है कि ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में 112 पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि मोहल्ले की शांति बनी रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
