सरिस्का में बाघिन ने किया चीतल का शिकार, पर्यटकों ने देखा रोमांचक दृश्य

राजस्थान के अलवर जिले स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व में शनिवार को पर्यटकों को जंगल का रोमांचक नजारा देखने को मिला। जंगल सफारी के दौरान सदर रेंज क्षेत्र में बाघिन एसटी-9 को चीतल का शिकार करते हुए देखा गया। तेज गर्मी और बढ़ते तापमान के चलते बाघ और बाघिन अक्सर वाटर हॉल के पास नजर आते हैं। बाघिन ने पानी से निकलकर शिकार को जंगल की ओर ले जाते समय पर्यटकों की ओर नाराजगी से देखा और फिर पानी पीकर जंगल में गायब हो गई। वहीं दूसरी ओर बाघ एसटी-21 को पानी में अपनी परछाई से खेलते हुए देखा गया। इस दुर्लभ और रोमांचक दृश्य को टूरिस्ट ने अपने मोबाइल में कैद किया और “वाओ ब्यूटीफुल” कहकर अपनी खुशी जाहिर की। नेचर गाइड अर्जुन मीणा ने बताया कि सरिस्का में इस समय पानी की किल्लत नहीं है, क्योंकि बीच-बीच में बारिश होने से वाटर हॉल में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। सरिस्का में अब बाघों की संख्या भी पहले से काफी बढ़ चुकी है, जिससे ऐसे नजारे अब आम होते जा रहे हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts