धौलपुर। धौलपुर अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव 2024-25 को लेकर मंगलवार को पंच पदों पर 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर और सहायक चुनाव अधिकारी ब्रजराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन वापस लिए जाने के बाद अध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार उपाध्याय, अशोक कुमार अग्रवाल, हरिशंकर मुद्गल और प्रशांत हुडंवाल के बीच सीधा मुकाबला होगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर द्वारका प्रसाद और सैयद माहिर हसन रिजवी के बीच, उपाध्यक्ष पद पर रामदीन और ऋषि कुमार शर्मा के बीच, महासचिव पद पर राजेश शर्मा और विशाल शर्मा के बीच मुकाबला होगा। संयुक्त सचिव पद के लिए जितेंद्र सिंह यादव और पुष्पेंद्र शर्मा आमने-सामने होंगे। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर रोहित कुमार, पुस्तकालय सचिव पद पर चंद्रशेखर और ऑडिटर पद पर नरेश चंद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।13 दिसंबर को प्रातः 8:30 से 3:30 बजे तक मतदान प्रक्रिया आयोजित होगी, जिसमें 524 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और परिणाम भी तत्काल घोषित किए जाएंगे।निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की और न्यायालय परिसर में ढोल ताशा बजाकर जश्न मनाया।