भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शाहपुर। क्षेत्र के गांव कसेरवा में हुई गर्भवती महिला के मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के गांव कसेरवा में शुक्रवार शाम हुई गर्भवती विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के चाचा जहूरदीन निवासी आसारा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी भतीजी शबाना की शादी करीब चार वर्ष पहले गांव कसेरवा निवासी राशिद पुत्र जाहिद के साथ हुई थी । शादी में अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया गया था , बावजूद इसके उसकी भतीजी के ससुराल पक्ष के लोग जिसमे उसका पति राशिद , जेठ माजिद व खालिद , नंद सना व बुशरा , जेठानी समरीन व इसराना , सास जेबुनी व ससुर जाहिद अतिरिक्त दहेज के कारण परेशान करने लगे । जिसमें उसने व उसके भाइयों ने कई बार अतिरिक्त दहेज के रूप में कई बार रुपए दिए , बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोगों का लालच कम नहीं हुआ तथा उसकी भतीजी को दहेज के कारण मारपीट व परेशान करते रहते थे तथा दहेज की माँग करते रहते थे। मृतका के चाचा ने आरोप लगाया कि वह शनिवार को अपनी भतीजी को लेने गांव कसेरवा पहुंचा तो ससुराल पक्ष के सभी आरोपी उसकी भतीजी की हत्या कर चुके थे । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी पति राशिद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।