अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से नहीं… रुपये देने से होता है इलाज, सरकारी योजना पर चल रहा मनमानी का खेल

कानपुर। आयुष्मान योजना से जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं की योजना को उर्सला अस्पताल की व्यवस्था ही पलीता लगा रही है। अस्पताल में खुलेआम आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों से सर्जरी और इंप्लांट के नाम पर रुपये लिए जा रहे हैं, जबकि आयुष्मान कार्ड धारक को अस्पताल में भर्ती होने पर दवा से लेकर इंप्लांट तक की निश्शुल्क सुविधा मुहैया कराई जाती है।उर्सला में सरकारी व्यवस्था में चल रहे मनमानी के खेल को दैनिक जागरण ने पड़ताल करके जिम्मेदारों के सामने रखा। सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे उर्सला के आयुष्मान वार्ड में भर्ती घाटमपुर की महिला ने बताया कि बच्चेदानी का आपरेशन कराने के लिए सप्ताह भर पहले भर्ती हुई थीं। उन्होंने डाक्टर को आयुष्मान कार्ड धारक होने की जानकारी दी तो वह बोले कि इलाज आयुष्मान कार्ड से नहीं रुपये से होता है।

ठीक उसके बगल वाले बेड पर भर्ती शुक्लागंज की महिला ने बताया कि बच्चेदानी के आपरेशन के लिए आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी उनके सात हजार रुपये लिए गए हैं। महिला ने जब डाक्टर से आयुष्मान कार्ड में सारी सुविधाएं निश्शुल्क होने की बात कही तो डाक्टर के साथ वाले एजेंट ने उनको कई सप्ताह तक आपरेशन के लिए इंतजार करने की धमकी दी। मजबूरन महिलाओं को रुपये देने पड़े।उर्सला के आयुष्मान वार्ड में भर्ती घाटमपुर पतारा के युवक के पास आयुष्मान कार्ड है। पिछले दिनों दुर्घटना में उनके पैर की हड्डी टूट गई। बेहतर इलाज के लिए वह उर्सला में भर्ती हुए और आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी उनको आपरेशन के लिए जरूरी इंप्लांट के नाम पर साढ़े सात हजार रुपये देने पड़े।
उर्सला के उसी वार्ड में भर्ती कन्नौज की महिला से भी इंप्लांट के लिए डाक्टर के साथ आने वाले निजी मेडिकल स्टोर के एजेंट ने पांच हजार रुपये वसूल लिए। उसके बाद सर्जरी हुई। महिला ने चिकित्सक से आयुष्मान कार्ड होने और इंप्लांट की रसीद मांगी तो डाक्टर के एजेंट ने देने से मना कर दिया।
आयुष्मान के मरीजों के भर्ती होने के बाद से उसकी सारी दवा, इंप्लांट का जिम्मा अस्पताल की ओर से किया जाता है। अगर वार्ड में ऐसा कुछ हो रहा है इसकी निगरानी की जाएगी और निजी सर्जिकल सेंटर के एजेंटों को पकड़कर पुलिस को सौंपा जाएगा। – डा. एसपी चौधरी, निदेशक उर्सला अस्पताल।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts