भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा अपनी टीम के साथ आगामी त्यौहार मौहर्रम के दृष्टिगत जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया। निर्धारित परंपरागत रूट से ही मोहर्रम निकाला जाए इसमें किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन न किया जाए:अपर जिलाधिकारी प्रशासन,नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिए कि मोहर्रम पर सफाई बिजली पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए:अपर जिलाधिकारी प्रशासन। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ आगामी त्यौहार मौहर्रम के दृष्टिगत जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को ससमय पूर्ण कर ले। इसी क्रम महोदय द्वारा नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को निर्देश दिए कि मोहर्रम पर साफ– सफाई बिजली पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए इसमें किसी प्रकार का कटौती न की जाये। साथ ही मौहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वार्ता करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। कोई भी ऐसा कृत्य ना हो जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। उन्होने कहा कि पूर्व निर्धारित परंपरागत रूट से ही मोहर्रम निकला जाए इसमें किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन न किया जाए। उन्होने कहा कि मौहर्रम के दौरान ताजिये की ऊँचाई भी मानक के अनुसार ही रखी जाए। जिससे किसी भी संपत्ति या पेड़ों अथवा बिजली के तारों में लगकर कोई दुर्घटना ना हो। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्य नारायण प्रजापत‚ नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।