रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिलकपुर में स्थित आर.बी.एस पब्लिक स्कूल मिलकपुर में 25 दिसंबर 2024 को चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी बिशन सिंह कालरा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों को खेल की भावना से खेल खेलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चैयरमैन राम सिंह यादव और प्राचार्य हेमंत कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें माल्यार्पण एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किए। प्रतियोगिता के पहले दिन शारीरिक शिक्षक वेद प्रकाश सैनी के मार्गदर्शन में तीरंदाजी, 50 मीटर, 100 मीटर, और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अन्य गणमान्य सदस्य जैसे विद्यालय सचिव अमन यादव, श्रीमती कमला देवी, सरला देवी, और समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।