शुक्रताल स्थित त्यागी आश्रम में भव्य कार्यक्रम, भवन का लोकार्पण और भूमि पूजन संपन्न.

मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शुक्रताल स्थित त्यागी आश्रम में  एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य और भाजपा नेता अश्वनी त्यागी ने आश्रम में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया और आगामी निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति, संतगण, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।भाजपा एमएलसी अश्वनी त्यागी ने फीता काटकर विशाल भंडारे का उद्घाटन किया और उपस्थित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने आश्रम की सेवाओं और सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि त्यागी समाज ने हमेशा एकता, सेवा और विकास के क्षेत्र में प्रेरणादायक भूमिका निभाई है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि त्यागी आश्रम द्वारा निर्मित नया भवन समाज के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा और भविष्य में यह अनेक धार्मिक व सामाजिक आयोजनों का केंद्र बनेगा।उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास कार्य कर रही है, उसी आधार पर आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जनता का समर्थन मिलेगा और पुनः सरकार का गठन होगा।कार्यक्रम आयोजक अनिल त्यागी ने बताया कि आश्रम में सौंदर्यीकरण, नवीनीकरण और नए कमरों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका विधिवत लोकार्पण किया गया। साथ ही, आगे के निर्माण कार्यों के लिए भूमि पूजन भी किया गया है। कार्यक्रम में सुरेश चंद्र त्यागी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अनिल त्यागी ने समाज के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts