मुजफ्फरनगर। जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए शहरी सुविधाओं को मजबूत करने और रोड सेफ्टी को बेहतर बनाने की दिशा में नगर पालिका परिषद लगातार सक्रिय कदम उठा रही है। इसी क्रम में एटूजेड ग्रीन स्टेट कॉलोनी के मुख्य द्वार पर हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ किया गया। इस पहल से न केवल कॉलोनी बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी रोशनी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।नगर पालिका परिषद द्वारा स्थापित इस हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के साथ संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन से पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद बटन दबाकर हाईमास्ट लाइट को चालू किया गया और इसे क्षेत्रवासियों को समर्पित किया गया। जैसे ही हाईमास्ट लाइट प्रज्वलित हुई, पूरे क्षेत्र में उजाला फैल गया और लोगों के चेहरों पर संतोष साफ दिखाई दिया।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र में पथ प्रकाश की समस्या बनी हुई थी। रात के समय अंधेरा रहने के कारण दुर्घटनाओं और असुरक्षा की आशंका रहती थी। हाईमास्ट लाइट के चालू होने से अब यह समस्या काफी हद तक दूर हो गई है। लोगों का मानना है कि बेहतर रोशनी से न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि कॉलोनी में आने-जाने वालों को भी सुविधा होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एटूजेड ग्रीन स्टेट कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस विकास कार्य के लिए आभार जताया। नागरिकों ने कहा कि क्षेत्र में आबादी लगातार बढ़ रही है और ऐसे में मजबूत प्रकाश व्यवस्था समय की मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया है।कार्यक्रम के दौरान मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और क्षेत्र का भ्रमण कर विकास की संभावनाओं का आकलन किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर का समग्र विकास और जनसुविधाओं का सुदृढ़ीकरण उनकी प्राथमिकता में शामिल है और इस दिशा में नगर पालिका लगातार प्रयास कर रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि शहर में रोड सेफ्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। प्रमुख मार्गों और डिवाइडरों पर पेंटिंग और सौंदर्यकरण का कार्य कराया गया है। इसके साथ ही 4100 रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि रात के समय वाहन चालकों को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। उन्होंने बताया कि नगर के सभी प्रमुख डिवाइडरों पर दो दिनों के भीतर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि शहर के चार प्रमुख स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर हाईमास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं। इनमें एटूजेड ग्रीन स्टेट कॉलोनी, सुरेंद्र नगर (जानसठ रोड), नई मंडी स्थित चांदबली चाट कॉर्नर के पास और वहलना चौक शामिल हैं। इनमें से तीन स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें चालू कर दी गई हैं, जबकि वहलना चौक पर फाउंडेशन का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा मालवीय चौक पर महामना मालवीय स्मारक पर लाइटिंग की जा चुकी है और महावीर चौक पर आधुनिक लाइटिंग रैलिंग लगाने का कार्य प्रगति पर है।स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई कि नगर पालिका के इन प्रयासों से शहर की छवि और अधिक निखरेगी तथा रात के समय सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

















