मुज़फ्फरनगर सर्विसेज़ क्लब प्रांगण में नवनिर्मित पैदल मार्ग का उद्घाटन जिलाधिकारी एवं क्लब अध्यक्ष उमेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब की गतिविधियों का अवलोकन किया गया, जिसमें बैडमिंटन, स्विमिंग पूल, जिम, कार्ड्स, स्क्वैश, बिलियर्ड्स, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस जैसी सुविधाओं की प्रशंसा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है, और क्लब की गतिविधियां बच्चों को एक समुचित माहौल प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में क्लब के उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने सभी अधिकारियों, सदस्यों और उनके परिवारों का स्वागत करते हुए आगामी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सचिव नरेन्द्र बहादुर सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष उमेश गोयल, और अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।