ग्राम पंचायत कुतुबपुर, ब्लॉक जानसठ में संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 में निर्मित मुख्य द्वार, दीवार और पुस्तकालय का उद्घाटन उप जिलाधिकारी जानसठ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जानसठ, ग्राम प्रधान, विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकगण, प्रवक्ता डायट, एआरपी एवं डायट मेंटर्स उपस्थित रहे। विद्यालय का शैक्षिक वातावरण एवं भौतिक स्थिति संतोषजनक पाई गई। इंचार्ज अध्यापक सहित सभी शिक्षक शिक्षण कार्य में रुचि लेकर कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों को विद्यालय के भौतिक वातावरण को सुधारने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें।उप जिलाधिकारी ने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण एवं भौतिक स्थिति को बेहतर बनाने में प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान के सहयोग की सराहना की। ग्रामवासियों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दें और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराएं। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को भी निर्देश दिया गया कि वे व्यक्तिगत रूप से ग्राम भ्रमण कर अभिभावकों से संपर्क करें, जिससे नामांकन दर में वृद्धि हो सके।

















