Search
Close this search box.

मोक्षदा एकादशी पर्व पर कान्हा जी की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ,

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी जानसठ क्षेत्र के गांव तालड़ा में मोक्षदा एकादशी पर्व के अवसर पर निकाली गई कान्हा जी की शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मीरापुर मिथलेश पाल के साथ मिलकर फीता काटकर किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों, आयोजकों और क्षेत्र के लोगों ने दोनों अतिथियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि बुधवार को सच्चा प्रकाश आश्रम शुकतीर्थ की संचालक साध्वी पूजा के द्वारा ग्राम तालड़ा स्थित मां बाला सुन्दरी मंदिर परिसर से मोक्षदा एकादशी पर्व पर कान्हा जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि आज यहां इस शोभायात्रा में शामिल होने का अवसर मिला। आज हम कान्हा जी की शोभायात्रा लेकर तालड़ा से जानसठ भ्रमण पर निकले हैं, यह भगवान सभी का कल्याण करने वाले और सृष्टि के रचियता हैं। ऐसे आयोजनों से ही युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ती है और धर्म एवं संस्कारों का प्रचार प्रसार होता है। इसमें युवाओं की भागीदारी यह साबित करती है कि आज का युवा अपने धर्म और संस्कृति के प्रति संवेदनशील और जागरुक हो रहा है। उन्होंने साध्वी पूजा और मां बाला सुन्दरी मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारियों का आभार भी जताया कि उन्होंने इस आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मीरापुर विधायक मिथलेश पाल को भी एक बड़ी जीत के लिए बधाई दी।

मीरापुर विधायक मिथलेश पाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारे सनातन धर्म में भगवान श्री कृष्ण की बहुत मान्यता है। आज हिंदू समाज के लोग भगवान श्री कृष्ण का 5202वां जन्म दिवस मना रहे हैं। इसके लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सभी से आहवान करते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान करें और अपने राष्ट्र के हित तथा धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आयें तथा ऐसे धार्मिक आयोजनों में पूरे उत्साह से भाग लें।

सहरावत खाप के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सहरावत ने कहा कि इस शोभायात्रा से धर्म का प्रचार हुआ है। सभी को ऐसे अपने धार्मिक आयोजनों में भारी उत्साह के साथ प्रतिभाग करना चाहिए। अपने बच्चों को और महिलाओं को भी इससे जोड़ना चाहिए। इसी से बच्चों में अनुशासन और संस्कार पैदा होते हैं। धर्म से जुड़ेंगे तो वे देश, समाज और परिवार के प्रति भी संवेदनशील बनेंगे। सच्चा प्रकाश आश्रम की संचालक साध्वी पूजा ने कहा कि आज गीता जयंती का सुखद और धार्मिक अवसर भी है। यहां आज ठाकुर जी की स्थापना को दो वर्ष पूर्ण हुए हैं। इस अवसर पर तालड़ा से उनकी शोभायात्रा का प्रारम्भ हुआ, जो जानसठ भ्रमण पर निकली है। इसमें श्रद्धालुओं का बहुत उत्साह देखने को मिला। उन्होंने मुख्य अतिथियों विधायक मिथलेश पाल और प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजीव शेरावत, मनिंदर शेरावत और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts