सिरोही। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय के विज्ञान भवन स्थित सभागार में तीन दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने किया। इस अवसर पर जिले में बीते दो वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को आमजन के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
प्रदर्शनी में कृषि, महिला अधिकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजीविका, विधिक सेवा प्राधिकरण, जल ग्रहण, आरसेटी, पशुपालन, डीओआईटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला उद्योग केन्द्र तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अनेक विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से विभागीय योजनाओं, उपलब्ध सेवाओं और लाभार्थी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भी पहुंचे, जिन्होंने विकास से जुड़े विषयों को उत्साहपूर्वक समझा।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने प्रदर्शनी के सभी पैनलों का बारीकी से निरीक्षण किया और प्रदर्शित चित्रों, मॉडल्स व सूचनात्मक सामग्री के माध्यम से दर्शाई गई विकास यात्रा की सराहना की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। कलेक्टर ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल जानकारी देना ही नहीं, बल्कि आमजन को योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।
प्रदर्शनी में पिछले दो वर्षों में जिले में आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण, शिक्षा के विस्तार, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। सड़कों, पेयजल, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और औद्योगिक विकास से संबंधित उपलब्धियों को विशेष रूप से उभारा गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, पीआरओ धीरज कुमार दवे, सानिवि के एसई रमेश बराडा, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित, कॉलेज प्राचार्य अजय शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई, वॉटरशेड एसई संजय कुमार दवे, जिला रोजगार अधिकारी राजू सिंह चौहान सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने युवाओं और आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।

















