झूलाघाट/धारचूला/टनकपुर /बनबसा। 19 अप्रैल को होने जा रहे लोक सभा चुनाव को देखते हुए भारत-नेपाल की अंतर राष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है। अब झूला पुलों पर दोनों देशों के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।केवल विशेष आपात स्थिति में ही पुल खुल सकेगा।
पिथौरागढ़ जिले में दोनों देशों को जोड़ने वाले आठ पुल हैं। इनमें झूलाघाट, बलुवाकोट, जौलजीबी, धारचूला के झूला पुलों से दोनों देशों के बीच सबसे अधिक आवाजाही होती है। 19 अप्रैल को होने वाले लोक चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सभी पुलों को मंगलवार शाम को बंद कर दिया गया है। झूलाघाट में शाम छह बजे पुल को सील किया गया। सशस्त्र सीमा बल 55वीं वाहिनी झूलाघाट के असिस्टेंट कमांडेंट टी सिर्रिंग दोरजी ने बताया कि दोनों देशों के नागरिकों में मेडिकल इंमरजेंसी होने पर अंतरराष्ट्रीय झूलापुल उच्च अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद ही खुल सकेगा। भारत-नेपाल को जोड़ने वाले यह पुल 19 अप्रैल को मतदान खत्म होने के बाद ही खुलेंगे। इसी तरह टनकपुर और बनबसा में भी नेपाल सीमा को शाम पांच बजे सील कर दिया गया है।