राजगढ़ (अलवर)। भारत विकास परिषद शाखा राजगढ़ की ओर से कस्बे की खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कस्बे के 10 राजकीय विद्यालयों के करीब 150 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग वितरित किए गए। परिषद की अध्यक्ष पदमा गोयल ने बताया कि परिषद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद बच्चों के लिए बैग वितरण का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है और इसके लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना समाज का कर्तव्य भी है।
बैग पाकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। बच्चों ने अपने नए बैग को गर्व के साथ थामा और कुछ ने तुरंत ही उसमें अपनी किताबें और कॉपियां रख लीं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और संस्कारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है, क्योंकि स्पष्ट लक्ष्य के साथ ही मेहनत सही दिशा में होती है और सफलता सुनिश्चित होती है।कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अन्य महान व्यक्तित्वों के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुई। यह प्रतीकात्मक पहल न केवल भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान का संदेश देती है, बल्कि बच्चों में देशभक्ति और आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की भावना भी जागृत करती है।
इस अवसर पर डॉ. के एम गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक प्रीति विजय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने परिषद के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों की शिक्षा में सहायक होते हैं, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। मंच संचालन लोकेश रावत ने किया और उन्होंने कार्यक्रम को सहज एवं रोचक ढंग से आगे बढ़ाया।कार्यक्रम के अंत में बच्चों और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। परिषद ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार की सामाजिक और शैक्षिक पहलें निरंतर जारी रहेंगी, ताकि समाज के कमजोर तबके के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल सके और वे भी अपने सपनों को साकार कर सकें।