चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैचों पर लगी मुहर, 2 बार की विजेता टीम से भिड़ेगा भारत

2025 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए हैं. आखिरी ग्रुप स्टेज मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 44 रनों से बाजी मारी.इसी के साथ अब सेमीफाइनल के मुकाबले भी तय हो गए हैं. इस बार सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं. दोनों सेमीफाइनल मैच 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपना मुकाबला दुबई में ही खेलेगी. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान में होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तय हुए सेमीफाइनल मैच

सेमीफाइनल के लिए दोनों ग्रुप से 2-2 टीमों ने क्वालीफाई किया है. ग्रुप ए में भारतीय टीम टॉप पर रही है. वहीं, न्यूजीलैंड ने दूसरे नंबर पर खत्म किया है. ग्रुप बी की बात की जाए तो वहां साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर रही है और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. ऐसे में पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप ए की टॉप टीम और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम के बीच खेला जाएगा. यानी इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्रुप बी की टॉप टीम और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम के बीच होगा. यानी इस मुकाबले में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भिड़ेंगी. ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला. इसके बाद दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल में टकराएंगी. लेकिन ये मैच कहां खेला जाएगा, इसका फैसला भारत के सेमीफाइनल मैच के बाद होगा. दरअसल, टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो ये मुकाबला दुबई में ही होगा. वरना लाहौर फाइनल मैच की मेजबानी करेगा.

चारों टीमें पहले भी जीत चुकी हैं खिताब

बता दें, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली 4 टीमों टीमें इस टूर्नामेंट के खिताब को कम से कम 1-1 बार जीत चुकी हैं. साउथ अफ्रीका ने साल 1998 में खिताब अपने नाम किया था. वहीं, न्यूजीलैंड ने साल 2000 में बाजी मारी थी. इसके अलाव ऑस्ट्रेलिया 2006 और 2009 में चैंपियन बनी थी. भारत ने भी 2 बार इस टूर्नामेंट में बाजी मारी है. 2002 और 2013 में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts