भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। सँस्कार भारती इकाई, मेरठ प्रांत के तत्वाधान में भारतीय नववर्ष अभिनंदन ,विक्रम संवत 2081 के शुभ उपलक्ष्य में, एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन पी एस पब्लिक स्कूल अलमासपुर में बड़ी ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ वाणी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उनकी सुंदर वंदना से किया। पंकज शर्मा ने संस्कार भारती का ध्येय गीत पढ़ा। इकाई महामंत्री पंकज शर्मा के साथ मोहित शर्मा सस्वर मंत्रोच्चार कर सभी देवी देवताओं का पूजन-अर्चन किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पी एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कुलदीप सिवाच ने मंचासीन सभी अतिथियों को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत-सम्मान किया गया। मेरठ प्रांत के विभाग संयोजक ड़ा0 अ.कीर्तिवर्धन ने भारतीय नववर्ष की महत्ता एवं उसकी विशेषताओं पर अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता मु नगर इकाई के पालक अधिकारी महेंद्र आचार्य ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व सुप्रसिद्ध कवि पं0 रामकुमार शर्मा रागी उपस्थित रहे।नवोदित कवि आशु एवं आदित्य कुमार के मनोहारी गीतों के साथ काव्य गोष्ठी प्रारंभ हुई। पी एस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भारतीय नववर्ष पर आधारित रंग बिरंगी प्रस्तुतियों से समा बाँध दिया। कवियत्री सपना अग्रवाल, सुमन प्रभा,निधि शर्मा एवं, सुनीता सोलंकी के गीत सुनकर सारे झूम उठे। मोहित शर्मा ने माँ दुर्गा की सुंदर स्तुति की। कवियत्री लक्ष्मी डबराल ने अपनी कविता से सबको आनंदित कर दिया।कवि सुशील सैनी ने मनमोहक कविता पढ़ी। कवि रामकुमार रागी के गाँव पर आधारित गीत ने भारतीय संस्कृति का दर्शन कराते हुए सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विभाग संयोजक अ.कीर्तिवर्धन ने अपनी कविता से जीवन यात्रा का संजीव दर्शन करा दिया। संस्कार भारती की ओर सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं मेडल पहनाकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष महेंद्र आचार्य भारतीय ने भारतीय संस्कृति तथा मानवीय नातों की मूल्यता एवं महत्ता पर बड़े सुंदर विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन पंकज शर्मा ने किया। मेरठ प्रांत कला विभाग से पधारे प्रवीण सैनी ने अपने विचारों से बच्चों का मार्गदर्शन किया। पी एस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिवाच ने आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतीय पुरातन शिक्षा पद्धति के पुनरुत्थान की आवश्यकता पर अपनी बात कही। इस अविस्मरणीय कार्यक्रम के आयोजन में पी एस पब्लिक स्कूल से कु0 रितिका एवं अन्य सभी का अमूल्य योगदान रहा।