Search
Close this search box.

भारत की विकास यात्रा ने दुनिया को किया हैरान: पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट में बताया 4डी का मंत्र



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “राइजिंग राजस्थान समिट” में भारत की तेजी से प्रगति को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। पीएम मोदी ने भारत की सफलता के पीछे “4डी” की ताकत को जिम्मेदार बताया। ये “4डी” हैं – डेमोक्रेसी (लोकतंत्र), डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी), डायवर्सिटी (विविधता), और डेवलपमेंट (विकास)। उन्होंने बताया कि इन चारों शक्तियों ने मिलकर भारत को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान की प्रगति की भी सराहना की और कहा कि राज्य देश के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस समिट में देश और दुनिया के कई उद्योगपतियों ने भी भाग लिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts