इंडियाज गॉट टैलेंट: जानें कब और कहां देखें मलाइका अरोड़ा का फेमस शो

मनोरंजन की दुनिया का सबसे बड़ा नॉन-फिक्शन शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ आज 4 अक्टूबर 2025 से धमाल मचाने को तैयार है. सोनी टीवी और ओटीटी ऐप सोनी लिव पर रात 9:30 बजे इसका प्रीमियर होने जा रहा है. मकर का दावा है कि इस बार दर्शक इस रियलिटी शो में ऐसे अनोखे टैलेंट्स को देखेंगे, जो शायद उन्होंने पहले कभी न देखे हों.इस बार इंडियाज ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की टैग लाइन है, ‘जो अजब है, वो गजब है’. सोनी टीवी के इस टैलेंट रियलिटी शो में देशभर से आए हुनरबाज अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए नजर आएंगे. कपिल शर्मा शो फेम नवजोत सिंह सिद्धू, बॉलीवुड की फैशन आइकन मलाइका अरोड़ा और अपनी सुरीली आवाजों से पूरी दुनिया का दिल जीतने वाले सिंगर शान इस शो को जज करेंगे.

पहली बार एक नजर नजर आएंगे 3 अलग जज

नवजोत सिद्धू अपनी शानदार शायरी के लिए मशहूर हैं. सुनने में आया है कि वे हर अच्छे परफॉर्मेंस की अपनी शायरी से तारीफ करेंगे. मलाइका और शान के साथ उनकी केमिस्ट्री भी इस शो का अहम हिस्सा होगी. अब ये तीनों मिलकर देश के छुपे हुए टैलेंट्स को आगे बढ़ने में किस तरह से मदद करते हैं? ये जानने के लिए सभी उत्सुक हैं.

 

जानें कौन हैं इस शो के असली स्टार्स

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के असली हीरो वो कंटेस्टेंट्स होंगे, जो अलग-अलग शहरों से इस मंच पर आए हैं. ये वो लोग हैं जिन्होंने समाज की बातों और शक की परवाह नहीं की और अपने जुनून को आगे बढ़ाया. देशभर से आए इन अजब टैलेंट्स के एक्ट्स दर्शकों को हैरान कर देंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस शो के बारे में बात करते हुए कहा है कि- मैं ऐसे टैलेंट्स को देखकर बहुत खुश हूं, जो न सिर्फ अलग हैं, बल्कि बहुत क्रिएटिव और बहादुर भी हैं. इन कंटेस्टेंट का ये दूसरे लोगों को भी अपने सपने पूरे करने की हिम्मत देंगे!

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts