मुजफ्फरनगर। तकनीकी शिक्षा को व्यवहारिक अनुभव से जोड़ने के उद्देश्य से श्री राम पॉलिटेक्निक एवं प्राइवेट आईटीआई, रुड़की रोड मुजफ्फरनगर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा छात्रों के लिए एक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण में मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं आईटीआई के छात्रों ने भाग लिया, जहां उन्हें उद्योगों में प्रयुक्त आधुनिक तकनीक, मशीनों और उत्पादन प्रक्रियाओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला।औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों को विभिन्न भारी मशीनों, उपकरणों और उत्पादन इकाइयों को नजदीक से देखने का मौका मिला। सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए विद्यार्थियों को मशीनों की संरचना, कार्यप्रणाली, संचालन विधि, मेंटेनेंस सिस्टम और औद्योगिक सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से समझाया गया। विद्यार्थियों ने मशीनों को चलाकर उनकी कार्य क्षमता और तकनीकी विशेषताओं को भी समझा, जिससे कक्षा में पढ़ाए जाने वाले सैद्धांतिक विषयों को वास्तविक औद्योगिक वातावरण में समझना उनके लिए आसान हो गया।कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अश्वनी कुमार ने इस अवसर पर कहा कि औद्योगिक भ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल उनकी तकनीकी समझ मजबूत होती है, बल्कि आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। ऐसे अनुभव छात्रों को भविष्य में उद्योगों में कार्य करने के लिए मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार करते हैं।मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योगों की वास्तविक कार्यप्रणाली से परिचित कराना है।
इससे छात्र यह समझ पाते हैं कि उद्योगों में किन कौशलों की आवश्यकता होती है और वे अपने प्रशिक्षण को उसी अनुरूप विकसित कर सकते हैं।इस औद्योगिक भ्रमण में फैकल्टी मेंबर विक्रांत पांचाल, अनुपम त्यागी, सुगंधा शर्मा सहित अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए मशीनों एवं उपकरणों के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी और उनके सवालों के उत्तर देकर जिज्ञासाओं का समाधान किया।भ्रमण के उपरांत छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मशीनों को नजदीक से देखने और उन्हें स्वयं चलाने से उन्हें औद्योगिक कार्यप्रणाली की गहरी समझ मिली है। विद्यार्थियों का कहना था कि यह अनुभव उनके भविष्य के करियर के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा और उन्हें उद्योगों में कार्य करने के लिए बेहतर रूप से तैयार करेगा।
















