भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बुढ़ाना। कस्बे के बड़ौत मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट में एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें नेटवर्किंग मार्केटिंग कम्पनी टीएलबीआई के अधिकारियों द्वारा किसानों व पशु पालकों को जहर मुक्त खेती, रोग मुक्त पशुओं व मनुष्य को बिना किसी बीमारी के जीवन जीने की सलाह दी गई। कम्पनी के एमड़ी विनय त्यागी ने टीम के सभी सदस्यों, किसानों और पशु पालकों का धन्यवाद कर उन्हें सलाह देते हुए बताया कि खेती में अधिक मात्रा में रासायनिक दवाइयां प्रयोग करने से भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है तथा पशुओं और मनुष्यो में भी केंसर और हार्ट अटैक जैसी गम्भीर बीमारियां हो रही हैं। जिस कारण मनुष्य अपना जीवन पूर्ण नही कर पा रहा। टीम के टॉप लीडर मुकेश भार्गव ने कहा कि हम सबको जहर मुक्त खेती करनी चाहिए तथा रोग मुक्त जीवन जीना चाहिए। ये सब तभी सम्भव होगा जब हम सभी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स प्रयोग करते हुए अपनी खेती करेंगे। यहां ग्रेट लीडर पंकज नैन ने जैविक उत्पाद की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अमित जावला तथा अध्यक्षता प्रभात मलिक द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एमडी विनय त्यागी, मुकेश भार्गव, प्रवेंद्र सैनी, पंकज नैन, नीरज मलिक, अमित जावला, मनोज राणा, रजनीश बालियान, अरुण रामराज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। ग्रेट लीडर प्रवीण बालियान द्वारा टीम सदस्यों को आय बढ़ाने की योजना बताई गई और कम्पनी का प्लान शेयर किया गया। यहां अशोका नर्सिंग होम कांधला रोड बुढ़ाना के आनर डाक्टर अशोक कुमार को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यहां सुधीर पंवार, ईश्वर सिंह, संजीव राठी, अरुण, विजेंद्र, जसबीर बिजरोल, डाक्टर शिव कुमार, प्रभात मलिक, डाक्टर देवेंद्र मलिक कांधला, डाक्टर अरविन्द, रामकौर खेड़ी, सुभाष गुप्ता, मीना बालियान खेडी, ममता सिंह, मोनिका, निक्की व अश्वनी आदि मौजूद थे।