मुज़फ्फरनगर ,राजकीय पुस्तकालय सभागार, महावीर चौक, में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में POSH एक्ट 2013 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार और जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के मार्गदर्शन में विशाखा गाइडलाइन पर जानकारी दी गई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने इस गाइडलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जबकि जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। महिला थाना की साधना चौधरी ने हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। डॉ. राजीव कुमार ने महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के बारे में विस्तार से बताया। संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में स्थानीय समिति के सदस्य, आंतरिक समिति के सदस्य, अभ्युदय योजना के अभ्यर्थी और एनसीसी की टीम ने भाग लिया। कार्यशाला की सफलता में अभ्युदय कोर्स कॉर्डिनेटर श्री उपेन्द्र पांडेय और राजकीय पुस्तकालय के स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।