अलवर:पुलिस दबिश के दौरान मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा,

अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ गांव में पुलिस दबिश के दौरान एक माह की बच्ची की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी के पैर के नीचे दबने के कारण बच्ची की मौत हुई। बच्ची चारपाई पर अपनी मां के साथ सो रही थी।

घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र होकर एसपी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन किया।

रघुनाथगढ़ निवासी इमरान ने बताया कि दो गाड़ियों में पुलिसकर्मी आए थे। इसी दौरान उनकी एक माह की बच्ची अलिसबा, जो चारपाई पर सो रही थी, पुलिसकर्मी का पैर उस पर आ गया। जूते के नीचे दबने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जब उसकी पत्नी ने पुलिसकर्मियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि दबिश के दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी और पुलिसकर्मी ऑनलाइन ठगी के आरोप में घर में घुसे थे। बच्ची की मौत के बाद जब मौके पर हंगामा हुआ तो पुलिसकर्मी वहां से फरार हो गए।

बाद में ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर अलवर पुलिस अधीक्षक के आवास पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

बच्ची के पिता इमरान, जो मजदूरी का काम करते हैं, ने बताया कि उनका ऑनलाइन ठगी से कोई संबंध नहीं है। उनकी तीन संतानें थीं। दबिश के दौरान उनकी एक माह की बेटी अलिसबा अपनी मां के पास कंबल में सो रही थी, तभी यह घटना हुई।इस मामले में डिप्टी एसपी अंगद शर्मा ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts