मुज़फ्फरनगर। उपजिलाधिकारी खतौली के निर्देश पर नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी ने तहसील खतौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव और शहरी इलाकों में अलाव और रेन बसेरे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चौपला, दयालपुरम, जानसठ तिराहा समेत अन्य स्थानों पर जलते हुए अलाव और रैन बसेरों का जायजा लिया।
सभी जगह अलाव जलते हुए पाए गए। नायब तहसीलदार ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अलाव में मोटी से मोटी लकड़ी जलाएं ताकि वे रातभर जलते रहें। इसके बाद उन्होंने खतौली क्षेत्र की गली, मोहल्ले, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, मंसूरपुर और बेगराजपुर क्षेत्र के चौराहों पर भी भ्रमण किया और यह सुनिश्चित किया कि कोई व्यक्ति (पुरुष/महिला) खुले में नहीं सो रहा हो।