मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों के आयोजन के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित की जा रही है। हाल ही में, सिरोही ब्लॉक के पीएचसी मोहब्बतनगर और पिंडवाड़ा ब्लॉक के पीएचसी नितोड़ा में शिविर आयोजित हुए, जिनका निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने किया। इस दौरान, सैकड़ों मरीजों ने पंजीकरण कराया और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच, जैसे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, मधुमेह, रक्तचाप, और नाक-कान व गला के मरीजों की स्क्रीनिंग की गई।
डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इन शिविरों में गैर-संचारी रोगों की पहचान, मोतियाबिंद की जांच, टीबी और कुपोषण के मामले तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। शिविर 31 जनवरी 2025 तक चलेंगे और सप्ताह में तीन दिन आयोजित किए जाएंगे। सीएमएचओ ने शिविर स्थल पर सभी काउंटरों का निरीक्षण किया और मेडिकल टीम को निर्देश दिए कि सभी गतिविधियों को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए, जिसमें टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड का वितरण शामिल है।