भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र खतौली के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र खतौली के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पाई गई स्थिति निम्नवत् है।
प्राथमिक विद्यालय भैंसी-2 के निरीक्षण के समय अंशु तोमर सहायक अध्यापिका बाल्य देखभाल अवकाश पर तथा अन्य कार्यरत स्टाफ उपस्थित पाया। पंजीकृत कुल 96 बच्चों के साथ 80 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले, टैबलेट के माध्यम से प्रतिदिन एमडीएम ग्रहण करने वाले बच्चों व समस्त शिक्षकों की डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराई जाने हेतु निर्देश दिए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है ।एमडीएम निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए, नियमित यूनिफॉर्म पहनकर आने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है, बालक बालिका शौचालय व स्वच्छ जल हेतु समरसेबल व हैंडपंप क्रियाशील अवस्था में है। उच्च प्राथमिक विद्यालय (6-8)मकसूदाबाद के निरीक्षण के समय कार्यरत स्टाफ इंचार्ज अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत कुल 92 बच्चों के सापेक्ष 39 बालक बालिकाएं उपस्थित पाए गए। नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु इंचार्ज अध्यापक को निर्देशित किया गया, उन्होंने बताया कि आज तेज वर्षा के कारण बच्चों की उपस्थिति की कम है। डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, विद्यालय की भौतिक स्थिति शैक्षिक स्तर संतोषजनक है। इंचार्ज अध्यापक द्वारा विद्यालय की रंगाई पुताई शीघ्र कराए जाने हेतु कहा गया। एमडीएम निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए नियमित यूनिफार्म पहन कर आने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया। शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड प्रयोग होता है, बालक बालिका शौचालय व स्वच्छ जल हेतु समरसेबल व हैंडपंप क्रियाशील अवस्था में है। प्राथमिक विद्यालय मकसूदाबाद के निरीक्षण के समय उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर श्रीमती तबस्सुम सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर तथा अन्य स्टाफ उपस्थित पाया।पंजीकृत कुल 79 बच्चों के सापेक्ष 55 बच्चे उपस्थित मिले ।इंचार्ज अध्यापक को नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है। एमडीएम मेनू के अनुसार बनाया जा रहा है अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है शौचालय व मल्टीपल हैंडवॉश यूनिट तथा हैंडपंप समरसेबल पंप क्रियाशील अवस्था में है।