सिकन्दरपुर कला में गेहूं की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण, जिलाधिकारी के निर्देश पर किसानों को किया गया जागरूक

मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी  उमेश मिश्रा के दिशा-निर्देशन में तहसील खतौली के ग्राम सिकन्दरपुर कला में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्य अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेन्द्र कुमार और तहसीलदार खतौली  श्रद्धा गुप्ता द्वारा किया गया। अधिकारियों ने 1.0640 हेक्टेयर भूमि पर स्थित खेत का खसरा और नक्शा जांचने के बाद फसल का सर्वे किया और औसत उत्पादन के आंकलन के लिए फसल की कटाई कराई।  गजेन्द्र कुमार ने बताया कि क्रॉप कटिंग से ही औसत उपज के आंकड़े तैयार होते हैं, जो बीमा व सरकारी योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

निरीक्षण के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपील की कि सभी किसान अपना अनाज केवल अधिकृत सरकारी क्रय केन्द्रों पर ही विक्रय करें और किसी बिचौलिये के बहकावे में न आएं ताकि उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो सके। साथ ही, किसानों को फसल बीमा कराने के लिए भी प्रेरित किया गया जिससे भविष्य में किसी दैवीय आपदा की स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके। निरीक्षण के समय तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts