मुजफ्फरनगर के 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए माननीय सामान्य प्रेक्षक हरबंस सिंह, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने आज मण्डी परिषद में मतदान पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का जायजा लिया। प्रेक्षक ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे मतदान सामग्री को सावधानी से प्राप्त कर, उसकी जांच करते हुए, निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचाएं। उन्होंने शिथिलता न बरतने और मतदान कार्य में पूरी सजगता के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

















