भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल एवं दुर्घटनामुक्त सम्पन्न कराने, एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ, एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा किया गया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण। साथ ही अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था अक्षुण्य बनाए रखने तथा कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए, अपर पुलिस महानिदेशक महोदय मेरठ जोन, मेरठ श्री ध्रुवकांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा। पुलिस अधिकारीयों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। थानाक्षेत्र खतौली के अन्तर्गत स्थित कस्बा खतौली, गंगनहर पटरी, गंगनहर पुल, भंगेला, एनएच-58 आदि स्थानों पर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान कावंड़ियों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, विद्युत पोल एवं तारों की स्थिति तथा नीचे रखे ट्रांसफार्मरों की बेरिकेडिंग, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग हेतु चिन्हित स्थानों, बैरिकेडिंग व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगाए जा रहे। चेतावनी सांकेतिक बोर्ड, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, किसी अप्रिय घटना घटित होने पर कांवड़ियों के लिए त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु एंबुलेंस खड़ी करने मैडिकल कैंप हेतु चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उपस्थित अधिनस्थ अधिकारी कर्मचारीगण को कांवड़ियों की हरसम्भव सहायता करने, कांवड़ मार्ग पर लगातार पैट्रोलिंग करने, पुलिस मित्रों से समन्वय स्थापित करने, श्रद्धालुओं की मदद के लिए PRV का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने, कांवड़ मार्ग की ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर अवैध कटों पर बैरिकेडिंग करने, बरसात के मौसम में गंगनहर में जलबहाव अत्याधिक तीव्र होने के कारण किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए गंगनहर में प्रवेश करने वाले सम्भावित स्थानों पर बैरिकेंडिग करने, जलभराव एवं सड़क मरम्मत के लिए सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करने, अपने-अपने सर्किल थानाक्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, जन प्रतिनिधियों, होटल ढाबा संचालकों स्वामियों, कांवड़ शिविर संचालकों, डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।