भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर: कावड़ यात्रा 2024 को सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रज्ञा सिंह के साथ शिव चौक स्थित कावड़ कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा-निर्देशन में किया गया।
निरीक्षण के दौरान, कन्ट्रोल रूम में तैनात संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों से व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा कावड़ को खंडित न किया जाए, इसके लिए चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है और कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।
इसके अलावा, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ मार्ग पर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को नियमित रूप से सुदृढ़ रखा जाए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य संबंधित लोग भी मौजूद रहे।