मुजफ्फरनगर में दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने नुमाईश ग्राउंड स्थित रावण पुतला दहन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदय ने आयोजकों से वार्ता करते हुए रावण पुतला दहन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का गहन अध्ययन किया। उन्होंने प्रकाश, पार्किंग और सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही, पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने तथा जनता को पुतले के आसपास न जाने देने के लिए भी चेताया गया। दमकल विभाग को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्रों सहित तैयार रहने के निर्देश दिए गए। सभी क्षेत्राधिकारीगण ने भी अपने-अपने सर्किल में रावण पुतला दहन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस प्रकार, जनपद में दशहरा पर्व की तैयारियों में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।