भास्कार न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र भोपा के शुक्रताल में 05 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग, सफाई व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, वीवीआईपी और मीडिया के लिए विशेष गैलरी और चेकिंग प्वाइंट्स पर बारीकी से ध्यान दिया गया। आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, चिकित्सक टीम, और एंबुलेंस के लिए निर्धारित स्थानों का भी निरीक्षण हुआ। हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई और बैरिकेडिंग की विशेष व्यवस्था पर जोर दिया गया। इस दौरान अन्य अधिकारी, जैसे अपरजिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल सहित पुलिस टीम भी उपस्थित रही।
यह तैयारियां कार्यक्रम को सुचारू और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करने के उद्देश्य से की गई हैं।


















