मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर में आगामी कांवड़ यात्रा 2025 को सकुशल संपन्न कराने और शिवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत बनाए गए ड्यूटी प्वाइंटों की जांच की और तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें और उनकी हर संभव सहायता करें। इसके अलावा, डायवर्जन प्लान का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ यात्रियों के लिए लगाए गए शिविरों का भी दौरा किया और आयोजनकर्ताओं से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य बाजार और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव, थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts