Search
Close this search box.

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वार्डडो का किया गया निरीक्षण।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आदेशों के पालन में।

आज वार्ड 30 एवम 17 में टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया,वार्ड सभासद 30 नवनीत गुप्ता,वार्ड 17 सभासद प्रशांत गौतम के नेतृत्व में खुले में कूड़ा न डालने,डेयरी का गोबर नाली में न बहाने एवं खाली प्लॉट बाउंड्री करवाने हेतु अनुरोध किया गया। कंपनी एमआईटूसी द्वारा वार्डो में डोर टू डोर कार्य किया जा रहा है कूड़ा गाड़ी में ही देने हेतु टीम ने नागरिकों को अनुरोध किया,मौके पर स्वच्छ भारत मिशन देख रहे सरदार बलजीत सिंह, जोन इंचार्ज रवि प्रताप सुपरवाइजर संजय,विपिन कुमार एवम नागरिक उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts