चिरगांव (झांसी) गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध की सूचना पुलिस तक पहुंचाने के कर्तव्य को सराहते हुए, चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे ने सभी ग्राम प्रहरी (चौकीदारों) को सम्मानित किया। उन्होंने चौकीदारों को लाल गमछा पहनाकर और नगद राशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखने में चौकीदारों की अहम भूमिका होती है। वे गांव में छोटी-छोटी घटनाओं की सूचना थाने तक पहुंचाते हैं, जिससे कार्रवाई संभव होती है। चौकीदार सरकारी संपत्ति जैसे अस्पताल, विद्यालय, और अन्य भवनों की रक्षा करते हैं और गांव में सुरक्षा समितियों के साथ मिलकर दिन-रात भ्रमण कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हैं।
उन्होंने बताया कि सर्द रातों को देखते हुए चौकीदारों का सम्मान करना आवश्यक है और आगे भी बेहतर काम करने वाले चौकीदारों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित चौकीदारों में वासुदेव वंशकार, राम तालाबपुरा, पीर वक्त देवरा, सलीम पट्टी कुमार, कमलेश महेवा, महेश करगुवां, आजाद बरल, रामप्रसाद संती डेरा, धीरज रामनगर, और रामसेवक संत बेहटा आदि शामिल रहे।