शासन के आदेशों के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ‘क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग)’ को मौके पर भेजा गया, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयासरत है।

















